सर्दियों में तुलसी पर काले कीड़ों का हमला? धूप और ये 2 घरेलू स्प्रे करेंगे ब्लैक एफिड्स का सफाया
सर्दियों के मौसम में पौधों की देखभाल चुनौती बन जाती है। ठंड बढ़ने के साथ धूप कम हो जाती है और वातावरण में नमी बढ़ जाती है। इसी वजह से तुलसी जैसे नाजुक पौधों की पत्तियों पर काले रंग के छोटे-छोटे कीड़े दिखने लगते हैं। इन्हें ब्लैक एफिड्स (Black Aphids) कहा जाता है। ये कीड़े पत्तियों का रस चूसकर पौधे को कमजोर कर देते हैं, जिससे तुलसी की पत्तियां मुरझाने लगती हैं और पौधा धीरे-धीरे खराब हो सकता है।
गार्डनिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर समय रहते इन कीड़ों का इलाज न किया जाए तो तुलसी का पौधा पूरी तरह सूख भी सकता है। सर्दियों में धूप की कमी, मिट्टी में ज्यादा नमी, ठंडी हवा और पौधे की कमजोर प्रतिरोधक क्षमता—ये सभी कारण ब्लैक एफिड्स को तेजी से फैलने का मौका देते हैं।
ऐसे में सबसे जरूरी है कि तुलसी के पौधे को ऐसी जगह रखा जाए, जहां उसे पर्याप्त धूप मिल सके। इसके साथ ही साफ-सफाई और नियमित देखभाल भी जरूरी है। अगर फिर भी काले कीड़े दिखने लगें, तो कुछ आसान घरेलू उपायों से आप इन्हें आसानी से दूर कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा स्प्रे से करें कीड़ों का सफाया
बेकिंग सोडा तुलसी से काले कीड़े हटाने का सबसे आसान और असरदार घरेलू उपाय माना जाता है। इसमें फंगस और कीटों को खत्म करने की नेचुरल क्षमता होती है, जो पौधे को नुकसान पहुंचाए बिना कीड़ों को दूर कर देती है।
कैसे बनाएं स्प्रे:
- 1 लीटर गुनगुने पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
- घोल को अच्छी तरह मिक्स कर स्प्रे बोतल में भर लें।
- तुलसी की पत्तियों के ऊपर और नीचे, खासकर जहां कीड़े ज्यादा हों, वहां स्प्रे करें।
- 2–3 दिन लगातार इस्तेमाल करने पर कीड़े खत्म हो जाते हैं।
- बाद में हफ्ते में दो बार स्प्रे करने से दोबारा कीड़े नहीं लगते।
हल्दी स्प्रे भी है कारगर उपाय
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो पौधों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
स्प्रे बनाने का तरीका:
- 1 लीटर पानी में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर घोल तैयार करें।
- इसे स्प्रे बोतल में भरकर प्रभावित पत्तियों पर छिड़कें।
- 3–4 दिनों में काले कीड़े खत्म हो जाएंगे और तुलसी फिर से हरी-भरी दिखने लगेगी।
इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में भी तुलसी के पौधे को स्वस्थ और कीड़ों से सुरक्षित रख सकती हैं।
