Featured Newsडिजिटल दुनियादिलचस्प

इस लड़की की लिखावट के आगे कंप्यूटर भी फेल, हर कोई मुरीद हो गया इसकी राइटिंग को

Best Handwriting In The World: कहते हैं, सुंदर लिखावट सिर्फ़ एक कला नहीं बल्कि मेधावी विद्यार्थी की पहचान होती है। कोई भी व्यक्ति अगर साफ़ और आकर्षक तरीके से लिखता है, तो उसकी राइटिंग तुरंत सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है। कुछ बच्चे अपनी लिखावट की वजह से सम्मानित भी किए जाते हैं। ऐसा ही मामला है नेपाल की एक छात्रा का, जिसकी हैंडराइटिंग को पूरी दुनिया “वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग” मानती है।

दुनिया की सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग वाली लड़की
नेपाल की 16 साल की छात्रा प्रकृति मल्ला अपनी ब्यूटीफुल और परफेक्ट लिखावट के लिए पूरी दुनिया में चर्चित हैं। उनके लिखे हुए शब्द इतने खूबसूरत और व्यवस्थित नजर आते हैं कि राइटिंग एक्सपर्ट भी हैरान हो जाते हैं। प्रकृति मल्ला के पेज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। उनके लिखावट का हर अक्षर इतनी खूबसूरती से सजाया जाता है कि यह कंप्यूटर टाइपिंग जैसी लगती है।

कैसे मिली ग्लोबल पहचान
14 साल की उम्र तक नेपाल के सैनिक आवासीय महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाली प्रकृति मल्ला ने अपने हुनर से दुनिया का ध्यान खींचा। सन 2022 में नेपाल स्थित संयुक्त अरब अमीरात दूतावास ने 91 स्पिरिट ऑफ़ द यूनियन के अवसर पर उन्हें “वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग अवार्ड” से सम्मानित किया। यह उनके हुनर और मेहनत का वैश्विक प्रमाण है।

छोटी उम्र में फेमस और सोशल मीडिया सेंसेशन
16 साल की उम्र में ही प्रकृति मल्ला की लिखावट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनके वीडियो और पेज वायरल होते हैं, जिसमें हर अक्षर एकदम सधे हुए और परफेक्ट नजर आते हैं। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि उनके अक्षरों के बीच का अंतर और लिखावट का पैटर्न बिल्कुल समान है, जो इसे कंप्यूटर टाइपिंग जैसी परफेक्शन देता है।

पूरी दुनिया में छाया नाम
प्रकृति मल्ला को नेपाल सशस्त्र बल से भी पुरस्कार मिल चुका है। उनका एक लिखा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें हर अक्षर को बड़े ही खूबसूरती से लिखा गया है। अब उनकी राइटिंग की चर्चा केवल नेपाल तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैल गई है। हर कोई हैरान है कि कैसे यह लड़की कंप्यूटर से भी सुंदर लिख सकती है।