आपकी ये आदतें कर सकती हैं ईयरबड्स जल्दी खराब – जानें कैसे बचाएं
ईयरबड्स आज के डिजिटल युग में हर घर का अहम हिस्सा बन गए हैं। म्यूजिक सुनना हो, ऑनलाइन क्लास करनी हो या कॉलिंग करनी हो, हर जगह इनका इस्तेमाल आम हो गया है। लेकिन इनकी सही देखभाल न करने से ये जल्दी खराब हो जाते हैं। कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने ईयरबड्स की लाइफ बढ़ा सकते हैं।
नमी से रखें दूर
भले ही कई ईयरबड्स वाटरप्रूफ आते हैं, फिर भी इन्हें पानी या नमी वाले जगहों से दूर रखना चाहिए। नहाते समय या बारिश में इस्तेमाल करने से बचें। पसीना या पानी इनके इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है।
हमेशा केस में रखें
ईयरबड्स को इस्तेमाल के बाद इधर-उधर फेंकने की बजाय उनके चार्जिंग केस या बैग में रखें। ऐसा करने से ईयरबड्स सुरक्षित रहते हैं और लंबे समय तक चलते हैं।
वॉल्यूम का रखें ध्यान
बहुत ऊंची वॉल्यूम पर ईयरबड्स चलाने से उनके स्पीकर्स को नुकसान हो सकता है। साउंड क्वालिटी घट सकती है और डिवाइस जल्दी खराब हो सकता है।
ओवरचार्जिंग से बचें
ईयरबड्स को लगातार चार्जिंग पर लगाकर रखने से बैटरी को नुकसान पहुंचता है। कोशिश करें कि बैटरी हमेशा 20-80% के बीच रहे और पूरी तरह डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज करें।
झटका और गिरने से रखें सुरक्षित
ईयरबड्स छोटे और नाजुक होते हैं। बार-बार गिरने या झटका लगने से इनके इंटरनल सर्किट्स डैमेज हो सकते हैं। इन्हें संभालकर रखना बेहद जरूरी है।
मल्टी-डिवाइस पेयरिंग में सावधानी
कई डिवाइस के साथ बार-बार पेयर और अनपेयर करने से ईयरबड्स का सॉफ्टवेयर डैमेज हो सकता है। इससे कनेक्टिविटी में दिक्कतें आती हैं और डिवाइस जल्दी खराब हो सकता है।
