आपकी इन गलतियों से जल्दी खराब होते हैं ईयरबड्स, जानिए बचाव के तरीके
आजकल ईयरबड्स हमारी डिजिटल लाइफलाइन बन चुके हैं। म्यूजिक सुनने से लेकर ऑनलाइन क्लास अटेंड करने और फोन पर बात करने तक, हर काम में इनका इस्तेमाल आम हो गया है। ऐसे में, आपके ईयरबड्स का सही कंडीशन में रहना बेहद जरूरी है। कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर आप इनकी लाइफ बढ़ा सकते हैं। अक्सर, सही देखभाल और सावधानी न बरतने के कारण ही ये जल्दी खराब हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिनसे आपके ईयरबड्स की उम्र कम हो जाती है, और उनसे बचने के उपायों के बारे में:
नमी से बनाएं दूरी:
हालांकि आजकल वाटरप्रूफ ईयरबड्स भी आने लगे हैं, फिर भी इन्हें पानी या नमी वाली जगहों से दूर रखना ही समझदारी है। खासकर नहाते समय या बारिश में इनका इस्तेमाल करने से बचें। पानी या पसीने की वजह से इनके इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को नुकसान पहुंच सकता है और ये काम करना बंद कर सकते हैं।
केस में रखें, सुरक्षित रहेंगे:
इस्तेमाल के बाद ईयरबड्स को यूं ही कहीं फेंक देना नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपके ईयरपीस को खरोंच लग सकती है या वे टूट भी सकते हैं। हमेशा इन्हें इनके चार्जिंग केस या किसी सुरक्षित बैग में ही रखें। यह न केवल इन्हें सुरक्षित रखेगा बल्कि इनकी लाइफ भी बढ़ाएगा।
तेज आवाज से बचें:
ईयरबड्स को बहुत तेज वॉल्यूम पर इस्तेमाल करने से इनके स्पीकर्स खराब हो सकते हैं और साउंड क्वालिटी भी घट सकती है। आपकी यह गलती ईयरबड्स को समय से पहले खराब कर सकती है। हमेशा सामान्य या मध्यम वॉल्यूम पर ही इनका इस्तेमाल करें।
ओवरचार्जिंग से बचें:
ईयरबड्स को लगातार चार्जिंग पर लगे रहने देना इनकी बैटरी के लिए हानिकारक हो सकता है। इसी तरह, बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज करना भी इसके लाइफसाइकिल को कम कर सकता है। कोशिश करें कि आपके ईयरबड्स की बैटरी हमेशा 20-80% के बीच रहे और इन्हें ओवरचार्जिंग से बचाएं।
झटकों और गिरने से बचाएं:
बार-बार झटके लगने या जमीन पर गिरने से ईयरबड्स के इंटरनल सर्किट्स डैमेज हो सकते हैं। ये छोटे और नाजुक डिवाइस होते हैं, इसलिए इन्हें बहुत सावधानी से हैंडल करना जरूरी है।
मल्टी-डिवाइस पेयरिंग से बचें:
एक ही समय में कई डिवाइस के साथ ईयरबड्स को बार-बार पेयर और अनपेयर करने से सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याएं आ सकती हैं और कनेक्टिविटी में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने ईयरबड्स को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्हें जल्दी खराब होने से बचा सकते हैं।