दिलचस्प

शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन में पुश-अप्स की टक्कर, वायरल हुआ मजेदार वीडियो

लखनऊ: शादियां यूं तो हमेशा ही खास होती हैं, लेकिन कुछ जोड़े अपनी अनोखी हरकतों से इन्हें और भी यादगार बना देते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा वरमाला से पहले शादी के मंच को जिम बना देता है। जी हां, दूल्हा और दुल्हन ने वरमाला के ठीक पहले स्टेज पर पुश-अप्स लगाने की जोरदार टक्कर कर सबको चौंका दिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही वरमाला की रस्म पूरी होती है, दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को मजाकिया अंदाज़ में पुश-अप्स करने की चुनौती दे बैठते हैं। देखते ही देखते दोनों ही स्टेज पर झुककर पुश-अप्स करने लगते हैं। ये नजारा देख वहां मौजूद बाराती और रिश्तेदार तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को खुशनुमा बना देते हैं।

दुल्हन की फिटनेस ने लूटी महफिल

इस खास पल में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा दुल्हन ने। भारी-भरकम शादी के लहंगे में भी उसने इतने सहज ढंग से एक के बाद एक पुश-अप्स किए कि वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर लोग दुल्हन की फिटनेस, आत्मविश्वास और एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूल्हा भी पीछे नहीं रहा और उसने भी पूरी दमदारी से चुनौती स्वीकार करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wedding Planning_witty Wedding (@witty_wedding)

स्टेज बना मिनी जिम, दर्शकों ने किया भरपूर एन्जॉय

वीडियो की खास बात यह है कि यह पूरी घटना बिल्कुल अनप्लान्ड लगती है, जिससे इसका मजा और भी बढ़ जाता है। कपल की केमिस्ट्री और जोश से लबरेज यह पल इतना वायरल हो चुका है कि लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों बार शेयर भी कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

नेटिज़न्स इस जोड़े की मस्ती और एनर्जी से बेहद प्रभावित हैं। एक यूज़र ने लिखा, “आज के समय में जब रिश्तों में दोस्ती और बराबरी हो, तो ऐसी ही शादी की शुरुआत होनी चाहिए!” वहीं, किसी ने कमेंट किया, “ऐसी फिटनेस और मस्तीभरा रिश्ता सबको मिले!”