बिहार: प्रेमी के लिए पत्नी ने पति को ज़हर देकर मार डाला, सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात से सनसनी
नालंदा: उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर अब बिहार में भी वैसी ही दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत रैतर गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। आरोप है कि पत्नी ने खाने में ज़हर मिलाकर पति को मौत के घाट उतारा। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से मामले की पुष्टि नहीं की गई है।
8 महीने पहले प्रेमी संग फरार हुई थी पत्नी
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बेलसर गांव (थाना नूरसराय) निवासी 34 वर्षीय शंकर चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शंकर की पत्नी करीब आठ महीने पहले अपने प्रेमी के साथ बच्चों को लेकर फरार हो गई थी। शंकर ने कई बार उसे फोन कर घर लौटने की गुहार लगाई, लेकिन हर बार पत्नी ने उसे नज़रअंदाज़ कर दिया।
मायके से मिली बुलावे की कॉल, फिर हुई ज़हर से हत्या?
कुछ दिन पहले पत्नी अचानक अपने मायके लौट आई। उसने सुलह की बात करते हुए शंकर को बुलाया और साथ रहने की इच्छा जताई। शंकर को उम्मीद जगी और वह 16 अप्रैल को रैतर गांव में साली के घर पत्नी से मिलने पहुंच गया। परिजनों का आरोप है कि उसी रात खाने में ज़हर मिलाकर शंकर की हत्या कर दी गई।